Beautiful thoughts

आँखे तालाब नही फिर भी भर आती है,
इगो शरीर नही, फिर भी घायल हो जाता है,
दुश्मनी बीज नही, फिर भी बोइ जाती है,
होठ कपडा नही, फिर भी सिल जाते है,
कुदरत पत्नी नही फिर भी रुठ जाती है,
बुद्वि लोहा नही, फिर भी जंग लग जाती है,
और
इन्सान मौसम नही, फिर भी बदल जाता है।….

Comments

Popular posts from this blog

रहतिया क्या है ?

मुग़ल साम्राज्य का चौथा बादसाह इस्लाम शाह सूरी – 1545-1554