मुग़ल साम्राज्य का पहला बादसाह बाबर
Babar History In Hindi | बाबर का इतिहास और जानकारी
जन्म – 14 फरवरी, 1483.
जन्मस्थान – अन्दिझान (उज्बेकिस्तान)
पिता – उमर शेख मिर्जा 2
माता – Qutlugh Nigar Khanum
विवाह – आयेशा सुलतान बेगम, जैनाब सुलतान बेगम, मौसमा सुलतान बेगम, महम बेगम, गुलरुख बेगम, दिलदार अघाबेगम, मुबारका युरुफझाई, सहिला सुलतान बेगम, हज्जाह गुलनार अघाचा, नाझगुल अघाचा, बेगा बेगम।
परिभाषा:-
Babar शब्द का अर्थ ‘सिंह’ है और वे इतिहास में इसी नाम से प्रसिध्द हैं। बाबर तैमुरलंग और चंगेजखा जैसे बहादुर मंगोल सरदारों के वंशज थे, जिनकी क्रूरता और वीरता के अनेक उदाहरण इतिहास के पृष्ठों में भरे पड़े हैं। परन्तु बाबर अपने इन वंशजों से कुछ भिन्न थे। इनके पूर्वज जहां दिल्ली तक पहुंचे और यहां मारकाट करने के बाद लूट का माल लेकर वापीस चले गये, पर बाबर हिन्दुस्तान के ही होकर रह गये। उन्होंने अपने-आपको विदेशी नहीं माना।
बाबर ने पानीपत की लड़ाई में दिल्ली के लोधी सुल्तान को भारी शिकस्त दी और उसके बाद दिल्ली के राजसिंहासन पर कब्जा करके उसके आस-पास के प्रदेशों को भी जीतकर अपने साम्राज्य का हिस्सा बनाया। इस प्रकार भारत में मृगल सल्तनत की आधारशिला रखी।
भारत में उस समय अनेक छोटे-छोटे राजओं, सामन्तों और जागीरदारों की कमी न थी। बाबर ने बहुत बड़े हिस्से को जीतकर भारत में एकता स्थापित करने का प्रयत्न किया और सम्भवत: बहुत अरसे के बाद यह भारत को एक सुत्र में बांधने का प्रयत्न था ।
Comments
Post a Comment